
Sushant Singh Rajput और Ankita Lokhande यूं डूबे प्यार में, देखिए ये Unreleased Song
Zee News
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अंकित लोखंडे (Ankita Lokhnade) का एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को एक साल बीत चुका है. सोमवार 14 जून को उनकी पहली बरसी है. इसलिए लगातार उनके कई पुराने वीडियो सोशल मीडियो पर बार बार देखे जा रहे हैं. इस दौरान लोग सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकित लोखंडे (Ankita Lokhnade) के साथ उनकी तस्वीरें भी काफी सर्च कर रहे हैं. क्योंकि यह एक ऐसी जोड़ी थी जिन्हें इनके शुरुआती सीरियल 'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) में ऑनस्क्रीन दर्शकों का प्यार मिला फिर दोनों की रियललाइफ जोड़ी भी लोगों की फेवरेट रही. ऐसे में अब इस जोड़ी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो उस सीरियल के दौरान रिलीज नहीं हो सका था. सुशांत और अंकिता का ये गाना 'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) का है. उनका ये गाना उस दौरान तो रिलीज नहीं हो पाया था लेकिन साल 2018 में Zee म्यूजिक कंपनी ने इस गाने को यूट्यूब पर शेयर किया. अब यह गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सुशांत के फैंस इस वीडियो को शेयर कर सुशांत को बेहद याद कर रहे हैं.More Related News