Suryoday Yojana: अयोध्या से लौटते ही PM मोदी ने किया सूर्योदय योजना का ऐलान, एक करोड़ घरों को दी ये सौगात
AajTak
Pradhanmantri Suryodaya Yojana: पीएम मोदी ने लिखा, 'आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो.'
अयोध्या (Ayodhya) में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिल्ली लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य रखा है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' की शुरुआत करने जा रही है. उन्होंने इस स्कीम को भगवान राम जोड़ते हुए कहा कि सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं.
1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर लगाने की घोषणा
पीएम मोदी ने X पर लिखा, 'आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो.'
पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'इसलिए अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' प्रारंभ करेगी.'
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...