
Surya Rashi Parivartan 2022: 14 अप्रैल को सूर्य की चाल बदलते ही 3 राशियों का बुरा वक्त शुरू, रहें सावधान
AajTak
Surya Rashi Parivartan 2022: ज्योतिषविदों का कहना है कि सूर्य का यह गोचर कई राशि का जातकों लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. मेष, वृष और मीन राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर कष्टदायी रहने वाला है. इसलिए इन राशि के जातकों को संभलकर रहने की सलाह दी जाती है.
ग्रहों के राजा सूर्य का गुरुवार, 14 अप्रैल को राशि परिवर्तन होने जा रहा है. सूर्य इस दिन अपनी उच्च की राशि मेष में सुबह करीब 8 बजकर 56 मिनट पर गोचर करेंगे. ज्योतिषविदों का कहना है कि सूर्य का यह गोचर कई राशि का जातकों लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. मेष, वृष और मीन राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर कष्टदायी रहने वाला है. इसलिए इन राशि के जातकों को संभलकर रहने की सलाह दी जाती है.
मेष (Surya Rashiparivartan effect on Mesh)- सूर्य का गोचर आपकी ही राशि में होने वाला है. इस दौरान आपकी आक्रामकता में वृद्धि हो सकती है. इसके परिणामस्वरूप उनका कार्यस्थल पर वाद-विवाद या झगड़ा संभव है. इसका असर आपकी नौकरी, कोरोबार पर भी दिखाई दे सकता है. अहंकार के कारण आपकी लव लाइफ खराब हो सकती है. दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ विवाद में पड़ने का बुरा खामिजाया भुगतना पड़ सकता है.
वृषभ (Surya Rashiparivartan effect on Vrashab)- सूर्य आपकी राशि से मोक्ष, व्यय और हानि के द्वादश भाव में विराजमान होंगे. इस अवधि के दौरान आपको विदेशों से अच्छा लाभ होगा. आपको खर्चे बढ़ सकते हैं. कर्ज में दिया रुपया डूब सकता है. कार्यक्षेत्र पर आपको अपने शत्रुओं के प्रति सावधान रहने की जरूरत होगी. इसके कारण आपको कुछ तनाव और चिंता संभव है. व्यवसाय को संतोषजनक तरिके से चलाने के लिए पहले से अधिक मेहनत करनी होगी. आर्थिक लिहाज से सूर्य गोचर आपके लिए लाभकारी रहने वाला है.
मिथुन (Surya Rashiparivartan effect on Mithun)- सूर्य आपकी राशि के आय, लाभ व इच्छाओं के एकादश भाव में विराजमान होंगे. ऐसे में इस समय मिथुन राशि के जातक कोई बड़ा धन लाभ अर्जित करने में सफल रहेंगे. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत बन सकेगी. करियर के मामले में आप अपने प्रतिद्वंदियों पर हावी रहेंगे. सूर्य की कृपा व्यवसाय के विस्तार के लिए भी कई शुभ अवसर देने वाली है.
कर्क (Surya Rashiparivartan effect on Kark)- सूर्य आपके करियर, मान-सम्मान और प्रसिद्धि के दशम भाव में विराजमान हो रहे हैं. आपको कार्यक्षेत्र पर अपार खुशियां मिलेंगी. इससे सबसे अधिक नौकरी में कार्यरत जातकों के जीवन में उन्नति आने की संभावना बनेगी. वो जातक जो व्यवसाय में हैं या जो सरकारी क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें भी गोचर बेहद उत्तम फल देने के योग बनाएगा. नौकरीपेशा जातकों की वेतन वृद्धि होगी. व्यापारी जातक भी अपने व्यवसाय में अच्छा मुनाफा हासिल करेंगे
सिंह (Surya Rashiparivartan effect on Singh)- सूर्य आपके आध्यात्मिकता, विदेशी यात्राओं और उच्च शिक्षा के नवम भाव में विराजमान होंगे. इस कारण आपके जीवन का हर क्षेत्र इस गोचर से प्रभावित होगा. घर-परिवार में आपके अपने पिता के साथ संबंधों में कुछ खटास आ सकती है. इसलिए आपको अपने पिता के साथ बातचीत के दौरान शांत और विनम्र रहने की सलाह दी जाती है. हालांकि जो जातक व्यवसाय में हैं, उन्हें फायदा होगा. सूर्य देव की कृपा आपको पहले से अधिक फिट और सेहतमंद बनाएगी.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!