Surya Grahan 2022: इस खास नक्षत्र में लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें
AajTak
Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना गया है. हालाँकि सूर्य ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है. आज सूर्य ग्रहण के साथ ही शनि अमावस्या भी है.
Surya Grahan 2022: आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. किसी भी तरह के ग्रहण को धार्मिक और वैज्ञानिक रूप से काफी खास माना जाता है. धार्मिक दृष्टि से ग्रहण को अशुभ माना जाता है. इसका प्रभाव सभी लोगों पर नकारात्मक रूप से पड़ता है. बता दें कि आज लगने वाला यह सूर्य ग्रहण आंशिक होगा. सूर्य ग्रहण के साथ ही आज शनि अमावस्या भी है. यह सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल 2022 यानी आज मध्य रात्रि 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और 1 मई 2022 को सुबह 4 बजकर 7 मिनट पर खत्म होगा. यह सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका, पश्चिमी अमेरिका, अटलांटिक पेसिफिक और अंटार्कटिका में दिखाई देगा. भारत में इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा.
किस राशि और नक्षत्र में लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण
ग्रहों और नक्षत्रों का किसी भी व्यक्ति के जीवन में काफी महत्व होता है. ग्रहों और नक्षत्रों में परिवर्तन से ही किसी व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन आता है. सूर्य ग्रहण जैसी बड़ी घटना का किसी विशेष नक्षत्र में घटित होना, उस नक्षत्र के लोगों के लिए बहुत महत्व रखता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, पहला सूर्य ग्रहण वैशाख अमावस्या में मेष राशि और भरणी नक्षत्र में लगेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा.
आइए जानते हैं भरणी नक्षत्र से जुड़ी कुछ रोचक बातें
- भरणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र ग्रह है.
- यमराज को इस नक्षत्र का देवता माना जाता है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.