Suresh Raina Catch: रिटायरमेंट के बाद भी सुरेश रैना हिट, पकड़ा ऐसा कैच कि बम-बम हो गया ट्विटर!
AajTak
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में सुरेश रैना ने एक कमाल का कैच लपका है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. सुरेश रैना ने प्वाइंट पर फील्डिंग करते हुए हवा में यह कैच लपका, जिससे फैन्स को पुराने दिनों की याद आ गई.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना की गिनती सबसे बेहतरीन फील्डर्स में होती रही है. सुरेश रैना को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे दो साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी भी उनकी फिटनेस का जवाब नहीं. इस बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में सुरेश रैना ने एक कमाल का कैच पकड़ा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के मुकाबले में सुरेश रैना ने कमाल का कैच पकड़ा. इंडिया लीजेंड्स की ओर से फील्डिंग करते हुए जब सुरेश रैना प्वाइंट पर खड़े थे, उस वक्त बेन डंक का कमाल का कैच लपका, सुरेश रैना पूरी तरह से हवा में जब उन्होंने यह कैच पकड़ा.
🥺🥺Shades of Vintage Suresh Raina🥺#SureshRaina @ImRaina @RSWorldSeries pic.twitter.com/D8HDlfcy2h
सुरेश रैना ने इसके बाद अपने ही अंदाज़ में इसका जश्न मनाया. इंडिया लीजेंड्स के सचिन तेंदुलकर समेत अन्य प्लेयर्स भी हैरान रह गए और कैच लपकने के बाद सुरेश रैना को बधाई देने के लिए पहुंचे. सुरेश रैना ने जब बैन डंक को आउट किया, तब वह कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे.
Suresh Raina is legend in fielding What a catch#sureshrainapic.twitter.com/ASQW7i2cDC
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.