
Sunny Leone के साथ अडल्ट कॉमेडी करेंगे Karan Johar, ये सितारे भी सुनाएंगे जोक्स
Zee News
करण जौहर (Karan Johar) जल्द ही एक नए शो में नजर आने वाले हैं और इस शो में उनके साथ और भी सितारे नजर आने वाले हैं और यह सभी आपको अडल्ट कॉमेडी करते नजर आएंगे.
नई दिल्ली: हिंदी फिल्म जगत जब अगले शुक्रवार को महीनों बाद महाराष्ट्र के सिनेमाघर खुलने का जश्न मना रहा होगा, ओटीटी पर फिल्म निर्माता करण जौहर और सनी लिओनी एक ऐसा कॉमेडी शो पेश करते दिखेंगे जो घोषित तौर सिर्फ वयस्कों के लिए होगा. प्राइम वीडियो का स्टैंड अप कॉमेडी शो पिछली बार अलग-अलग क्षेत्रों की चर्चित हस्तियों को स्टैंड अप कॉमेडियन के तौर पर पेश करने के लिए खासा चर्चित रहा था. अब इसके दूसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है और इसके लिए जिन पांच भारतीय हस्तियों को चुना गया है, उसमें करण जौहर और सनी लियोनी का नाम सबसे ऊपर है.
अमेजन की ओरीजनल सीरीज ‘वन माइक स्टैंड’ (One Mic Stand) में पिछली बार शशि थरूर स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में नजर आए थे. उनके अलावा इस सीरीज में मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम, संगीतकार विशाल डडलानी और तापसी पन्नू व ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियां भी स्टैंड अप कॉमेडी करती नजर आईं. इन मशहूर शख्सीयतों को कॉमेडी का ज्ञान देने के लिए जिन मशहूर लोगों को बतौर कोच सीरीज में शामिल किया गया, उनमें सबसे पहला नाम रहा जाकिर खान का, उनके अलावा सीरीज के इस पहले सीजन में में कुणाल कामरा, अंगद रानयाल, रोहन जोशी और आशीष शाक्य भी बतौर कोच कॉमेडी का ज्ञान देते नजर आए थे. शो के होस्ट थे सपन वर्मा.