
Sunil Pal ने Manoj Bajpayee को कहा 'गिरा हुआ इंसान', एक्टर ने कहा- 'उन्हें ध्यान करने की जरूरत'
Zee News
कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) ने हाल ही में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को उल्टा-सीधा कहा था, जिसे लेकर उनकी खूब किरकिरी भी हुई थी. लेकिन अब उनके इस बयान पर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का जवाब आ गया है.
नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) ने हाल ही में एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को लेकर अजीबोगरीब बात कही थी. इस टिप्पणी को लेकर सुनील काफी ट्रोल भी हुए थे. अब इस पर मनोज बाजपेयी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आपको बता दें, पोर्नीग्राफी केस पर जब सुनील पाल (Sunil Pal) से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप नहीं होने से लोग इसका फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को गिरा हुआ आदमी और बदतमीज कहा था. यही नहीं, उनकी वेब सीरीज 'फैमिली मैन' को 'पोर्न' तक बता दिया था. अब मनोज बाजपेयी ने इस पूरे विवाद पर अपनी राय व्यक्त की है.More Related News