
Sunil Gavaskar on Sarfaraz Khan: 'स्लिम-ट्रिम क्रिकेटर चाहिए, तो फैशन शो में जाओ', सरफराज को लेकर भड़के ये पूर्व दिग्गज कप्तान
AajTak
भारतीय टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेला है. इसके शुरुआती दो मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को जगह मिल गई है. मगर सरफराज खान अब भी इंतजार कर रहे हैं. सरफराज को नहीं चुने जाने को लेकर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सेलेक्शन कमेटी को जमकर लताड़ा...
Sunil Gavaskar on Sarfaraz Khan: भारतीय घरेलू टीम में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे स्टार बल्लेबाज सरफराज खान इस समय टीम इंडिया में जगह बनाने और डेब्यू के लिए जूझ रहे हैं. उन्होंने पिछले तीन घरेलू सीजन में 2441 रन बना डाले, मगर बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी है कि उनकी ओर देखती तक नहीं है.
भारतीय टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेला है. इसके शुरुआती दो मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को जगह मिल गई है. मगर सरफराज अब भी इंतजार कर रहे हैं. सरफराज को नहीं चुने जाने को लेकर उनकी शारीरिक फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे थे.
गावस्कर ने सेलेक्शन कमेटी को लगाई लताड़
मगर अब इसी मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने उनका सपोर्ट किया है. उन्होंने सेलेक्शन कमेटी को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि उन्हें यह देखकर सेलेक्शन करना चाहिए कि व्यक्ति क्रिकेट के लिए फिट है या नहीं. किसी का शरीर या कद-काठी देखकर सेलेक्शन नहीं करना चाहिए. गावस्कर ने कहा कि यदि बीसीसीआई को टीम में स्लिम और ट्रिम लड़के चाहिए, तो उन्हें फैशन शो में जाना चाहिए.
'चयन के लिए यो-यो टेस्ट अकेला मापदंड नहीं'
सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, 'दिन के आखिर में, यदि आप अनफिट हैं, तो आप शतक पूरा नहीं कर सकेंगे. इसलिए क्रिकेट में फिटनेस बेहद जरूरी है. यदि आप यो-यो टेस्ट या और भी जो कुछ कराते हैं, उससे मुझे कोई समस्या नहीं है. मगर यो-यो टेस्ट अकेला ही मापदंड नहीं हो सकता. आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह व्यक्ति क्रिकेट के लिए भी पूरी तरह फिट हो. वह जो कोई भी व्यक्ति है, यदि क्रिकेट के लिए फिट है, तो मुझे नहीं सकता की कोई समस्या होनी चाहिए.'

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.