
Sugandha Mishra ने इस कॉमेडियन के साथ कर ली सगाई, जल्द लेंगी सात फेरे
Zee News
मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने सगाई कर ली है. उन्होंने अपने साथ के कॉमेडियन संकेत भोंसले (Sanket Bhonsle) को अपना हमसफर बनाने की ठानी है.
नई दिल्ली: द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) शो में सबका मनोरंजन करने वाली सुगंध मिश्रा (Sugandha Mishra) ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है. जल्द ही सुगंधा सात फेरे लेने वाली हैं और उन्होंने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी. सुगंधा के होने वाले पति को आप सभी जानते हैं. वह कोई और नहीं कॉमेडियन संकेत भोंसले (Sanket Bhonsle) हैं. सुगंधा ने संकेत के साथ सगाई कर ली है और जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सुगंधा ने संकेत के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- फॉरएवर. इसके साथ ही उन्होंने अंगूठी और एक हार्ट इमोजी पोस्ट की है. सुगंधा के पोस्ट पर उनके दोस्तों ने बधाई देना शुरू कर दिया है.More Related News