
Stree 3 में अक्षय कुमार संग होगा स्त्री का घमासान, कहानी में आएगा ट्विस्ट? एक्ट्रेस बोलीं- मुझे डर है...
AajTak
'स्त्री 2' में स्त्री चुड़ैल का रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस भूमि राजगोर ने 'स्त्री 3' पर बता की है. चर्चा हो रही है कि 'स्त्री 3' में स्त्री और अक्षय कुमार के बीच घमासान देखने को मिल सकता है. इसका जवाब भूमि ने दिया है.
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 450 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' ने 600 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. फिल्म के दमदार सक्सेस के साथ ही 'स्त्री 3' की चर्चा भी तेज हो गई है.
हाल ही में एक्टर अभिषेक बनर्जी ने 'स्त्री 3' को लेकर एक इंटरव्यू में बात की थी. अब 'स्त्री 2' में स्त्री चुड़ैल का रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस भूमि राजगोर ने इसपर बता की है. 'स्त्री 2' में दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज मिला था. फिल्म में अक्षय कुमार मजेदार रोल में नजर आए. पिक्चर के अंत तक अक्षय को एकदम अलग अवतार में दिखाया गया, जिससे दर्शकों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि 'स्त्री 3' भी जल्द आएगी और एक्टर इसका बड़ा हिस्सा हो सकते हैं.
अक्षय और स्त्री में होगी जंग?
इस बारे में भी बात होनी शुरू हुई कि 'स्त्री 3' में स्त्री और अक्षय कुमार के बीच घमासान देखने को मिल सकता है. यही सवाल भूमि राजगोर से पूछा गया. बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में भूमि ने 'स्त्री 2' में काम करने को लेकर बात की. इस बातचीत में उन्होंने ये भी बताया कि क्या अक्षय कुमार और स्त्री को 'स्त्री 3' में एक दूसरे से लड़ते देखा जा सकता है या नहीं.
भूमि राजगोर ने कहा कि अगर 'स्त्री 3' में अक्षय कुमार संग उनकी लड़ाई होती है तो वो डरी हुई होंगी. इसका कारण अक्षय को मार्शियल आर्ट्स आना है. उन्होंने कहा, 'मैं श्योर हूं कि स्त्री 3 बनेगी. इस फिल्म के सुपर सक्सेस और मार्वल जैसे यूनिवर्स को देखते हुए ये बात तो पक्की है. मैं सही में डर जाऊंगी अगर क्योंकि वो (अक्षय कुमार) मर्शियल आर्ट एक्सपर्ट हैं.'
भूमि को नहीं दी गई थी स्क्रिप्ट

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.