Stock Market Crash: आज के 'विलेन' साबित हुए ये 10 शेयर... TATA से Reliance तक शामिल, जानें क्यों बिखरा बाजार?
AajTak
Stock Market Crash: शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली और Sensex 800 अंक से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ. डोनाल्ड ट्रंप की जीत से बुधवार को जो मार्केट उत्साहित नजर आया था, गुरुवार को ऐसा बिखरा कि खड़ा नहीं हो पाया.
शेयर बाजार (Stock Market) गुरुवार को ऐसा बिखरा कि आखिर तक संभल नहीं पाया. दो दिन से बाजार में तेजी सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन ग्रीन जोन में खुलने के तुरंत बाद मार्केट के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty में गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो बाजार बंद होने तक जारी रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 836 अंक फिसलकर क्लोज हुआ, तो वहीं निफ्टी ने 284 अंक की गिरावट के साथ कारोबार खत्म किया. इस बीच TATA से लेकर Reliacne तक के शेयर टूटे.
सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा फिसलकर बंद सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को BSE Sensex अपने पिछले बंद 80,378.13 की तुलना में करीब 200 अंकों की छलांग लगाते हुए 80,563.42 के लेवल पर ओपन हुआ था और 900 अंक तक टूटा. मार्केट क्लोज होने पर ये गिरावट मामूली कम हुई, लेकिन इसके बावजूद भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 836.34 अंक या 1.04 फीसदी टूटकर 79,541.79 पर बंद हुआ.
निफ्टी 24200 से नीचे फिसला Nifty में भी शुरुआत से ही गिरावट जारी रही और जैसे-जैसे मार्केट में कारोबार आगे बढ़ा ये और भी तेज होती गई. बुधवार के अपने बंद 24,484.05 की तुलना में निफ्टी इंडेक्स मामूली बढ़त लेकर निफ्टी इंडेक्स 24,489.60 के लेवल पर ओपन हुआ था और कुछ ही मिनटों में ये 200 अंक तक फिसल गया. इसके बाद इसमें भी सेंसेक्स की तरह ही गिरावट बढ़ती गई और कारोबार के अंत में NSE की इंडेक्स 284.70 अंक या 1.16 फीसदी फिसलकर 24,199.35 के लेवल पर क्लोज हुआ.
सबसे ज्यादा टूटे ये 10 शेयर गुरुवार को बाजार के विलेन साबित हुए शेयरों में टाटा से लेकर रिलायंस तक के स्टॉक्स शामिल रहे, जो बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. BSE लार्जकैप में Tata Motors Share 2.36% गिरकर 819.80 रुपये पर, Tech Mahindra Share 2.21% फिसलकर 1656 रुपये पर, जबकि JSW Steel Share 1.99% की गिरावट के साथ 988.75 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके अलावा Titan (1.81%), Tata Steel (1.76%) और Reliance (1.50%) टूटकर बंद हुए.
मिडकैप कैटेगरी में शामिल GlenMark Share 6.27% की गिरावट के साथ 1658 रुपये पर, Ajanta Pharma Share 4.46% फिसलकर 2981 रुपये और Muthootfinance Share 3.79% गिरकर 1823.25 रुपये पर बंद हुआ. स्मॉलकैप कैटेगरी में सबसे ज्यादा गिरावट Venkeys Share में आई और ये 8.56% फिसलकर 1733.35 रुपये पर बंद हुआ.
बाजार टूटने के ये बड़े कारण शेयर बाजार में गिरावट के कारणों की बात करें, तो देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आना जारी है और ये उत्साहजनक नहीं दिख रहे हैं. इसका असर भी शेयर बाजार पर पड़ा है. वहीं फेड रिजर्व की बैठक जारी है और इसे लेकर ग्लोबल मार्केट में दवाब देखने को मिला है. इसके अलावा अब शेयर बाजार में गिरावट के बड़े कारणों की बात करें, तो रॉयटर्स के मुताबिक चीन में एनपीसी स्टैंडिंग कमेटि की 14वीं बैठक में 10 लाख करोड़ Yuan के अतिरिक्त राहत पैकेज का ऐलान हो सकता है, इस संभवना के चलते चीनी मार्केट में तेजी जारी है, जिस कारण विदेशी निवेशकों का रुझान China Market की तरफ बढ़ सकता है और इस आशंका का असर भारतीय बाजार पर दिखा है.
इस कंपनी के प्रोडक्ट्स मेंशन हाउस फ्रेंच ब्रांडी, कुरियर नेपोलियन ब्रांडी ग्रीन, कुरियर नेपोलियन फाइनेस्ट प्योर ग्रेप फ्रेंच ब्रांडी, मेंशन हाउस चेरी फ्लैंडी, मेंशन हाउस पीच फ्लैंडी, मेंशन हाउस चैंबर्स ब्रांडी, मेंशन हाउस गोल्ड बैरल व्हिस्की, ब्लू लगून जिन हैं. तिलकनगर इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 6,800 करोड़ रुपये है.
प्रधानमंंत्री ने उनको याद करते हुए लिखा कि आज भी शहरों, कस्बों से लेकर गांवों तक, लोग उनकी कमी को गहराई से महसूस कर रहे हैं. चाहे कोई उद्योगपति हो, उभरता हुआ उद्यमी हो या कोई प्रोफेशनल हो, हर किसी को उनके निधन से दुख हुआ है. पर्यावरण रक्षा से जुड़े लोग...समाज सेवा से जुड़े लोग भी उनके निधन से उतने ही दुखी हैं और ये दुख हम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया महसूस कर रही है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 73.87 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 70.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज, 9 नवंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Fuel Price Today: भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. हालांकि, देश के सभी महानगरों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें स्थिर हैं. आइए जानते हैं अलग-अलग शहरों में क्या है रेट.