
State Of Siege- Temple Attack से गौतम रोडे का इंटेंस लुक आया सामने, NSG कमांडो बने अक्षय खन्ना
Zee News
जी5 की ओरिजिनल फ़िल्म स्टेट 'स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक' (State Of Siege- Temple Attack) फिल्म 9 जुलाई को रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले गौतम रोडे का लुक सामने आया है. गौतम इस फिल्म में मेजर समर का किरदार निभा रहे हैं.
नई दिल्ली: जल्द ही आपको ओटीटी प्लैटफॉर्म पर एक और धमाकेदार फिल्म देखने को मिलेगी और इसका नाम है-'स्टेट ऑफ सीज-टैंपल अटैक' (State Of Siege- Temple Attack). इस सीरीज में अक्षय खन्ना समेत कई बड़े स्टार काम कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म से गौतम रोडे का लुक सामने आया है. गौतम रोडे एक बेहतरीन एक्टर माने जाते हैं और जिस तरह से इस फिल्म के लिए अपने नए किरदार में ढले हैं, वो काबिलेतारीफ है. गौतम इस फिल्म में मेजर समर का रोल निभा रहे हैं. गौतम ने खुद को इस रोल के लिए बहुत बदला है. तराशे हुए लुक से लेकर तीखी आंखों और बेमिसाल एक्सप्रेशंस तक, गौतम एक सेना अधिकारी की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं, जो अपने देश की खातिर अपनी जान जोखिम में डालने की भी परवाह नहीं करता है.More Related News