SpiceJet को मद्रास हाईकोर्ट से बड़ा झटका, कामकाज समेट कर बकाया वसूलने का आदेश
AajTak
SpiceJet के खिलाफ स्विट्जरलैंड की कंपनी Credit Suisse AG ने इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. कोर्ट ने कहा है कि अगर एयरलाइन कर्ज नहीं चुकाती है तो उसका कामकाज बंद कर और उसके एसेट को बेचकर पैसा जुटाया जाए.
देश की दिग्गज एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट ने बेहद सख्त आदेश दिया है. एक विदेशी कंपनी के बकाया मामले में कोर्ट ने कहा है कि अगर एयरलाइन बकाया नहीं चुकाती है तो उसका कामकाज बंद कर और उसके एसेट को बेचकर पैसा जुटाया जाए.
विदेशी वीज़ा रद्द होने से भारतीयों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. पिछले एक साल में करीब ₹662 करोड़ की राशि डूब गई. न्यू ज़ीलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों ने सबसे ज्यादा वीज़ा रद्द किए. न्यू ज़ीलैण्ड ने 32%, ऑस्ट्रेलिया ने 30%, ब्रिटेन ने 17% और अमेरिका ने 16% भारतीयों के वीज़ा रद्द किए. इसके अलावा, शंघन वीज़ा रद्द होने से भी बड़ा नुकसान हुआ. वीज़ा रद्द होने पर न केवल वीज़ा फीस, बल्कि होटल और हवाई टिकट का पैसा भी डूब जाता है.