
Soumya Seth प्रेग्नेंसी के वक्त करना चाहती थीं सुसाइड, जानें क्यों आते थे ऐसे विचार
Zee News
सौम्या सेठ (Soumya Seth) ने यह खुलासा किया है कि वह अपनी शादी के दो साल बाद, प्रेग्नेंसी के दौरान आत्महत्या के विचारों से जूझती रहीं. उन्होंने इस बारे में खुल कर बात की.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस सौम्या सेठ (Soumya Seth) ने सम्राट अशोक जैसे सीरियल में काम करके अपनी पहचान बनाई. अब उन्होंने यह खुलासा किया है कि प्रेग्नेंट होने पर वह आत्महत्या के विचारों से किस तरह जूझती रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उस समय उनके अजन्मे बेटे आयडेन ने अपनी जान बचाई. जो अब साढ़े तीन साल का है. सौम्या सेठ (Soumya Seth) इस समय यूएसए में हैं. जून 2019 में उसका तलाक हो गया था. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार अपने कठिन समय के बारे में बात करते हुए सौम्या ने इस इंटरव्यू में बताया, '2017 में, मैं शादीशुदा और गर्भवती थी और अपने माता-पिता के वर्जीनिया आने तक आत्महत्या करने के तरीकों का पता लगाने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने मेरी मदद करने की कोशिश की और मुझे उस स्थिती से वापस ले आए.'More Related News