
Sooryavanshi में दिखेगा सबसे धमाकेदार क्लाइमैक्स, इतनी देर तक चलेगा एक्शन पैक सीन
Zee News
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया था कि किस तरह सिंघम (अजय देवगन), सिंबा (रणवीर सिंह) और सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) एक साथ हो जाते हैं और मिलकर दुश्मनों का सामना करते हैं.
नई दिल्ली: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) रिलीज के काफी करीब थी जब देश में कोविड का कहर बुरी तरह टूटा. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका था और फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. मेकर्स इस मेगाबजट फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करना चाह रहे हैं लेकिन अधिकतर जगहों पर अभी सिनेमाघरों में ताले पड़े हुए हैं और यही वजह है कि फिल्म अब तक रिलीज नहीं हो सकी है. मिलकर दुश्मनों का सामना करेंगे फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया था कि किस तरह सिंघम (अजय देवगन), सिंबा (रणवीर सिंह) और सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) एक साथ हो जाते हैं और मिलकर दुश्मनों का सामना करते हैं. ट्रेलर के क्लाइमैक्स में दिखाया गया ये सीन फैंस को जबरदस्त एक्साइटमेंट दे गया था लेकिन ये सीन क्या और फिल्म में इसे मेकर्स ने कितना लंबा रखा है?More Related News