
'Sooryavanshi' की रिलीज डेट पर आई बड़ी खबर, सुनकर खुशी से उछल पड़ेंगे Akshay Kumar के फैंस
Zee News
Sooryavanshi: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) की रिलीज डेट को लेकर जो बात सामने आई है उसे सुनकर बॉलीवुड लवर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा...
नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म 'सूर्यवंशी (Sooryavanshi)' की रिलीज डेट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. खबर है कि कोरोना काल के कारण लंबे समय फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस अब जल्द ही इसे सिनेमाघरों में देख सकेंगे. फिल्म की रिलीज डेट तय हो चुकी है और रोहित शेट्टी जल्द ही इसका ऑफिशयल ऐलान करने जा रहे हैं. जानिए पूरी खबर... फिल्म को 30 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा, लेकिन इस बात का ऑफिशियल ऐलान रविवार 14 मार्च को किया जाएगा. हमारी सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife के अनुसार ट्रेड एनालिस्ट बता रहे हैं कि अब फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज होगी और मेकर्स फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान एक नए पोस्टर के साथ करेंगे. वहीं बॉलीवुड हंगामा से हुई बातचीत में एक सूत्र ने बताया, 'इग्जिबिटर्स को इस नई डेट के बारे में सूचना दी गई है. उन्हें 30 अप्रैल के दिन को सूर्यवंशी के लिए स्क्रीन बुक करने को कहा गया है. इस बारे में आधिकारिक ऐलान इस रविवार (14 मार्च) को एक नए पोस्टर के साथ किया जाएगा.' आपको याद दिला दें कि आने वाले कल यानी 14 मार्च को फिल्ममेकर रोहित शेट्टी का जन्मदिन भी है.More Related News