![Sony PS5: Gamers के लिए अच्छी खबर, इस दिन से कर सकते हैं Pre-Booking, मौका हाथ से न जाने दें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/25/831779-ps5.jpg)
Sony PS5: Gamers के लिए अच्छी खबर, इस दिन से कर सकते हैं Pre-Booking, मौका हाथ से न जाने दें
Zee News
अगर आप Game खेलने का शौक रखते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. Sony PlayStation 5 की प्री-बुकिंग 27 मई 12 बजे से शुरू हो जाएगी. Sony PlayStation 5 दूसरे PS5 प्री-ऑर्डर के दौरान सिर्फ कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था.
नई दिल्ली: अगर आप Game खेलने का शौक रखते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. Sony PlayStation 5 की प्री-बुकिंग 27 मई 12 बजे से शुरू हो जाएगी. Sony PlayStation 5 दूसरे PS5 प्री-ऑर्डर के दौरान सिर्फ कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था. अब ये आपके लिए अच्छा समय है. एक ही कर सकते हैं Order प्री-बुकिंग के दौरान उपभोक्ता केवल एक ही PS5 Order कर सकते हैं. लेकिन वह Accessories और Games कितने भी ले सकते हैं.More Related News