![Sony PS5: Amazon पर आज 12 बज से कर सकते हैं Pre-Booking, मौका हाथ से न जाने दें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/23/854448-ps5.jpg)
Sony PS5: Amazon पर आज 12 बज से कर सकते हैं Pre-Booking, मौका हाथ से न जाने दें
Zee News
Sony PS5 जो भी नहीं खरीद पाएं हैं, उनके लिए एक अच्छा मौका है. आज 23 जून को दोपहर 12 बजे से Amazon से इसे प्री-बुक कर पाएंगे.
नई दिल्ली: Sony PS5 जो भी नहीं खरीद पाएं हैं, उनके लिए एक अच्छा मौका है. आज 23 जून को दोपहर 12 बजे से Amazon से इसे प्री-बुक कर पाएंगे. यह चौथी बार होगा जब PlayStation 5 आधिकारिक तौर पर भारत में स्टॉक में वापस आ जाएगा, और इसके डिजिटल-ओनली काउंटरपार्ट 'PlayStation 5 डिजिटल एडिशन' दूसरी बार, जो दक्षिण एशिया में अपने वैश्विक डेब्यू के छह महीने बाद लॉन्च हुआ था. स्टॉक में कमी Sony दूसरा यूनिट कोरोना वायरस महामारी की वजह से ज्यादा उपलब्ध नहीं करवा पाई थी. तब ऐसा बताया गया था कि कंपनी तीसरे PS5 प्री-ऑर्डर के दौरान अधिक यूनिट उपलब्ध करवाएगा. अब तीसरा यूनिट आज सबके सामने आएगा. जिसमें देखना है आज क्या होगा.More Related News