Sonu Sood ने दिखाई अपनी खास ट्रैक्टर, जीजा से बोले Abhishek Bachchan 'मैं इससे संपर्क करवा सकता हूं'
AajTak
असल में सोनू जिस ट्रैक्टर की बात कर रहे हैं उसके पुर्जे इतने ढीले पड़ चुके हैं, कि अब उसे हाथ से ताकत लगाकर रस्सी के सहारे स्टार्ट करना पड़ता है. उन्होंने लाफिंग इमोजी के साथ इस वीडियो को शेयर कर किया है. इसपर अभिषेक बच्चन ने भी मजे लिए हैं.
पैनडेमिक के समय लोगों की सहायता कर, मसीहा कहलाने वाले एक्टर सोनू सूद आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अब अपनी लेटेस्ट पोस्ट में सोनू ने बेहद खास ट्रैक्टर का वीडियो शेयर किया है जो कि सबसे एडवांस और ऑटोस्टार्ट टेक्नोलॉजी से लैस है. उन्होंने अपने इस ट्रैक्टर में भारत के लोगों के लिए फ्री राइड का भी ऑप्शन रखा है. I own the most advanced Tractor ever 🚜 😜 Autostart Technology 😂 Free ride for everyone 🇮🇳 pic.twitter.com/SPX3IU7GhU I can hook you up with the best in the business for tractors. @realnikhilnanda you listening??
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?