![Sonu Sood कोरोना के सामने हुए मजबूर! मदद न कर पाने पर बोले- हम फेल हो गए](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/20/809438-sonu-sood.jpg)
Sonu Sood कोरोना के सामने हुए मजबूर! मदद न कर पाने पर बोले- हम फेल हो गए
Zee News
खुद पॉजिटिव होकर भी बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह भी कोरोना के सामने मजबूर हो चुके हैं.
नई दिल्ली: पूरे देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोह है. तकरीबन हर परिवार इस मुश्किल दौर का शिकार बन रहा है. लॉकडाउन और नाइट कर्फ्य के बाद भी कई प्रदेशों में यह तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. इस दौर में भी खुद पॉजिटिव होकर भी बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह भी कोरोना के सामने मजबूर हो चुके हैं. उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी निराशा को शेयर किया है. Today : सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक ट्वीट कर के बताया है कि अब वह भी कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद नहीं कर पा रहे हैं. एक्टर ने सोमवार रात एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने 570 बेड के लिए अनुरोध किया था, जिसमें वह सिर्फ 112 की व्यवस्था ही कर पाए हैं. इसके साथ ही सोनू ने यह जानकारी भी दी कि उन्होंने 1477 रेमडिसिविर की रिक्वेस्ट की थी, लेकिन वह सिर्फ 18 की ही व्यवस्था कर पाए.More Related News