
Sonu Sood की राजनीति में होगी ऐसी एंट्री? कहा- छत पर चढ़कर करूंगा ऐलान
Zee News
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है. सोनू का कहना है कि राजनीति में जब वो एंट्री करेंगे तो उनका ऐलान करने का स्टाइल काफी एडवेंचरस होगा.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की फैन फॉलोइंग खूब है. लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं. वे जब घर से बाहर निकलते हैं तो उनसे मिलने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है. सोनू इस सब से भागते नहीं बल्कि हर चाहनेवाले से मुलाकात करते हैं. उनकी दरियादिली को देख लोग बार-बार उनसे एक सवाल जरूर करते हैं कि क्या वो राजनीति में पैर जमाने वाले हैं? अब तक लो सोनू सूद इस पर न ही कहते रहे हैं, लेकिन इस बार सोनू सूद ने अलग ही जवाब दिया है. ईटीवी भारत को दिए एक इंटरव्यू में सोनू सूद (Sonu Sood) ने कुछ ऐसा कहा, जिससे अब फैंस को लगने लगा है कि आज नहीं तो कल सोनू राजनीति में आएंगे. वहीं कई लोग मान रहे हैं कि सोनू समाज सेवा कर अभी से राजनीति में अपने पैर जमाने की तैयारी कर चुके हैं. सोनू सूद ने इस मामले पर कहा, 'राजनीति कमाल का क्षेत्र है. अफसोस है कि लोगोंन ने इसे रंग दे दिया है. मैं राजनीति के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि एक्टर के तौर पर बहुत कुछ अभी भी करना बाकी है.'More Related News