
Soni Razdan ने सरकार से पूछा सवाल, कहा- पहले 16 से 40 साल के लोगों को क्यों नहीं लग रही वैक्सीन?
Zee News
एक्ट्रेस सोनी राजदान (Soni Razdan) ने कोरोना वैक्सीन लगाए जाने को लेकर सरकार से सवाल किए हैं. उन्होंने ने साफ तौर पर कहा है कि पहले 16 से 40 साल के लोगों को कोरोना वैक्सीन क्यों नहीं लगाई जा रही.
नई दिल्ली: महेश भट्ट की पत्नी और एक्ट्रेस सोनी राजदान (Soni Razdan) आज कल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. वे अपने मन की दुविधाओं और दिमाग में आ रहे सवालों को लोगों के बीच खुलकर रख रही हैं. अब उन्होंने सरकार से सवाल पूछा है. उनका ये सवाल कोरोना वैक्सीन को लेकर है. ट्वीट करके सोनी ने ये सवाल किया है. वहीं लोग इसे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से जोड़ कर देख रहे हैं, हाल ही में वे भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. लोगों का कहना है कि सोनी राजदान रणबीर को लेकर कंसर्न हैं. When it’s really the 16 to 40 age group that’s ‘socialising’ going out to work, bars, nightclubs etc (the last 2 without masks mostly) just can’t understand why they aren’t getting the vaccine first अब आप सोच रहे होंगे कि सोनी राजदान (Soni Razdan) का रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से क्या रिश्ता है. दरअसल, रणबीर कपूर भट्ट परिवार के काफी क्लोज हैं, क्योंकि वे आलिया को डेट कर रहे हैं. ऐसे में वे भट्ट परिवार के साथ काफी वक्त भी बिताते हैं. अब ऐसी अटकलें लगना लाजमी है. — Soni Razdan (@Soni_Razdan)More Related News