Sonali Phogat बन गई हैं फिटनेस फ्रीक, जिम में बहा रहीं पसीना
Zee News
सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) बिग बॉस 14 के घर से बाहर आने के बाद अपने वीडियोज को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सोनाली के वीडियोज उनके फैंस को खूब पसंद भी आते हैं.
नई दिल्ली: सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के खत्म होने के बाद भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. लोगों को लगा कि सोनाली बिग बॉस 14 खत्म होने के बाद हरियाणा वापस लौट जाएंगी, लेकिन वे अभी भी मुंबई में हैं. कभी जिम जाते हुए स्पॉट की जाती हैं तो कभी अपने धमाकेदार डांस वीडियोज से लोगों के होश उड़ाती हैं. सोनाली सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इस बार भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में सोनाली फोगाट जिम में कसरत करती नजर आ रही हैं. सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का जिम वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सोनाली फोगाट वीडियो में एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. वीडियो में आलिया की फिल्म हाईवे का गाना बज रहा है. फैंस सोनाली की खूब तारीफ कर रहे हैं. सोनाली फोगाट के फैंस उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. सोनाली कई लोगों को फिट रहने के लिए इंस्पायर भी कर रही हैं.More Related News