
Sonali Bendre ने पहनी 20 साल पुरानी जैकेट, एक्ट्रेस के इस रिपीट फैशन पर यूं किया लोगों ने कमेंट
Zee News
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) आज 'सुपर डांसर चैप्टर 4' के एपिसोड में दिखाई देंगी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आज के एपिसोड में सोनाली जो जैकेट पहने हुए नजर आएंगी वो 20 साल पुरानी है.
नई दिल्ली: बहुत कम बार ही यह देखा गया है कि एक्ट्रेसेस अपने आउटफिट रिपीट करती हों. लेकिन हाल ही में सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) अपने 20 साल पुराने जैकेट में नजर आईं. इस खूबसूरत जैकेट में सोनाली कमाल की लग रही थीं. एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. रिएलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में हाल ही में एक उपस्थिति के दौरान उन्होंने 'दो दशक पुरानी' अपनी एक जैकेट पहनी. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, सोनाली (Sonali Bendre) ने 'सुपर डांसर चैप्टर 4' के सेट से दो तस्वीरें शेयर की और साथ ही शाहरुख खान और डिजाइनर रोहित बल के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की. उसने तीनों तस्वीरों में सोनाली वही हैवी डिजाइन लंबी जैकेट में नजर आ रही थीं.More Related News