
Solar Storm: धरती पर सूरज से आ रहा है भयानक तूफान, गुल हो सकती है दुनिया भर से बिजली
Zee News
Solar Storm Incoming Near Earth: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA का कहना है कि सौर तूफान की गति और ज्यादा भी हो सकती है. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अंतरिक्ष में महातूफान आ जाए, तो उससे धरती के लगभग सभी शहरों की बिजली जा सकती है
नई दिल्लीः सावधान! आज आपके टीवी-रेडियो या मोबाइल फोन में रुकावट आ सकती है. इसकी वजह बनेगा सूरज की सतह से उठा भयंकर सौर तूफान जो कि 1609344 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है.More Related News