Sohail Khan के बाल्ड लुक को देख लोगों को याद आए Salman Khan के उड़े बाल, Photo पर किए ऐसे कमेंट
Zee News
सलमान खान (Salman Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) की ये तस्वीर देखने के बाद लोगों ने दोनों को ट्रोल किया है. ये तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) को लोग बहुत पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर भी सलमान की फैन फॉलोइंग अलग ही लेवल की है. सलमान खान की फिल्में आते ही छा जाती है. लोगों को उनका हर अंदाज पसंद आता है. सलमान खान के साथ ही लोग उनके परिवार के सदस्यों को भी खूब प्यार करते हैं. सलमान भी अपने भाइयों पर जान छिड़कते हैं, फिर चाहे वो सोहेल खान (Sohail Khan) हों या फिर अरबाज खान हों. सलमान खान के भाई सोहेल इन दिनों नए लुक में नजर आ रहे हैं और लोगों को उनकी तस्वीर देखकर सलमान खान की याद आ रही है.
दरअसल, सोहेल खान (Sohail Khan) इन दिनों बाल्ड लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने बाल शेव करा दिए हैं. बीते दिनों उन्हें इसी स्टाइल में देखा गया. अब उनके इस लुक और स्टाइल को सलमान खान के बाल्ड लुक से कंपेयर किया जा रहा है. सलमान का ये बाल्ड लुक कई साल पुराना है. साल 2003 में फिल्म 'तेरे नाम' के लिए सलमान खान (Salman Khan) ने बड़े-बड़े बाल रखे थे, लेकिन राधे किरदार के लिए उन्हें अपने बाल कटाने भी पड़े थे. इस रोल के लिए उन्होंने बाल मुंडवा दिए थे. वहीं कई रिपोर्ट की मानें तो कहा गया कि सलमान खान के बाल झड़ रहे थे, जिस वजह से उन्होंने बाल शेव कराए थे. इस बात पर कोई आधिकारिक पुष्टि कभी नहीं हो सकी.