!['Slumdog Millionaire' फेम Freida Pinto हो गईं ज्यादा ही बोल्ड, बिकिनी में दिखाया बेबीबंप](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/20/949727-freida-pinto.jpg)
'Slumdog Millionaire' फेम Freida Pinto हो गईं ज्यादा ही बोल्ड, बिकिनी में दिखाया बेबीबंप
Zee News
Slumdog Millionaire actress Freida Pinto: 'स्लमडॉग मिलियनेयर' की एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो जल्द ही बिन ब्याही मां बनने वाली हैं.
नई दिल्ली: ऑस्कर पाने वाली फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (Slumdog Millionaire) की एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो (Freida Pinto) सोशल मीडिया पर अपनी ताजा तस्वीरों के कारण छाई हुई हैं. फ्रीडा जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में अपने जन्मदिन के मौके पर बिकिनी में बेबीबंप के साथ बोल्ड फोटोशूट कराया है.
इन ताजा तस्वीरों में, एक्ट्रेस को अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि फ्रीडा पिंटो (Freida Pinto) अपने मंगेतर कोरी ट्रान (Cory Tran) के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. जो एक लॉस एंजेलिस यानी हॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फोटोग्राफर हैं. अब ट्रान की फोटोग्राफी का जलवा उनकी गर्लफ्रेंड फ्रीडा पिंटो (Freida Pinto) की तस्वीरों में नजर आ रहा है. देखिए ये तस्वीरें...