Sky Force Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन 'स्काई फोर्स' ने की डबल कमाई, 2025 में अक्षय को मिलेगी हिट की सौगात?
AajTak
सुपरस्टार अक्षय कुमार पिछले तीन सालों से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रहे थे. उनकी फिल्मों का कलेक्शन आमतौर पर उनके स्टारडम के मुताबिक काफी कम होता था. लेकिन अब उनकी नई फिल्म 'स्काई फोर्स' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन बेहतर प्रदर्शन किया है.
सुपरस्टार अक्षय कुमार पिछले तीन सालों से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रहे थे. उनकी फिल्मों का कलेक्शन आमतौर पर उनके स्टारडम के मुताबिक काफी कम होता था. लेकिन अब ऐसा लगता है कि वो इस स्ट्रगल भरे समय से उभर रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'स्काई फोर्स' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है.
अक्षय-वीर ने किया कमाल, दूसरे दिन हुई इतनी कमाई
'स्काई फोर्स' ने अपने पहले दिन करीब 15 करोड़ रुपये की कमाई की थी और अब दूसरे दिन इसका कलेक्शन भी काफी जोरदार रहा. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने दूसरे दिन करीब 22 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिससे फिल्म के कलेक्शन में पहले दिन के मुकाबले करीब 75% का उछाल देखने को मिला है. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. दोनों दिन की कमाई मिलाकर फिल्म ने करीबा 34 करोड़ का केलक्शन अपने नाम कर लिया है.
फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऑडियंस फिल्म को पसंद कर रही है, जिसे देखकर इसके शोज में भी इजाफा किया जा रहा है. शनिवार के दिन दिल्ली में फिल्म की ऑक्यूपेंसी करीब 38% रही जहां इसके करीब 1314 शोज चलाए गए थे. वहीं मुंबई में इसके 859 शोज चले थे, जिसमें करीब 45% ऑक्यूपेंसी देखी गई. पहले दिन की ही तरह, लोग फिल्म के नाइट शोज में ज्यादा जाते हुए दिखाई दिए हैं.
क्या नेशनल हॉलिडे का मिलेगा फायदा?
बॉलीवुड में पिछली दो बार जब कोई फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी, तब उसे नेशनल हॉलिडे का काफी फायदा मिला था. 'पठान 2023' और 'फाइटर 2024' दोनों ही फिल्में 25 जनवरी के दिन एक-एक साल के गैप में रिलीज हुई थीं. फिल्म ने अपने पहले दिन जितनी कमाई की थी, उससे कई गुना ज्यादा उसने दूसरे दिन कमाया था. और वो दिन 26 जनवरी का था. 'पठान' ने जहां अपने दूसरे दिन 70 करोड़ की कमाई की थी, वहीं 'फाइटर' ने 39 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
Republic Day 2025: देशभक्ति के रंग में रंगा बॉलीवुड, शाहरुख ने किया सैल्यूट, शिल्पा ने लहराया तिरंगा
Republic Day 2025: आज पूरा देश एक होकर 76वां गणतत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने भी तिरंगा फहराया और बधाई दी. देखें किसने क्या कहा?
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आ गया है नया ट्विस्ट. अभीर ने चारू से कर दिया है अपने प्यार का इजहार. तो दूसरी तरफ घरवाले इस गलतफहमी में थे कि अभीर कियारा से प्यार करता है. यहां तक कि दादी मां अभीर की इस हरकत के लिए उसपर थप्पड़ उठाने की कोशिश करती है, पर मनीष उन्हें रोक लेते हैं.
महामंडलेश्वर बनने के बारे में ममता कुलकर्णी ने कहा, 'यह अवसर 144 सालों बाद आया है, इसी में मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया है.यह केवल आदिशक्ति ही कर सकती है. मैंने किन्नर अखाड़ा ही इसलिए चुना, क्योंकि यहां कोई बंदगी नहीं है, यह स्वतंत्र अखाड़ा है.' साथ ही उन्होंने बताया कि क्या अब वो फिल्मों में वापसी करेंगी.
सोनू सूद ने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'फतेह' के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म के डायलॉग कैसे लिखे गए और क्यों. सोनू ने कहा कि उन्होंने ऐसे डायलॉग लिखने की कोशिश की जो हर कोई बोल सके. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और विजय राज जैसे दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया है. सोनू ने फिल्म की सफलता पर खुशी जताई और कहा कि यह एक सरप्राइज हिट साबित हुई है. उन्होंने फिल्म के कुछ प्रसिद्ध डायलॉग भी साझा किए.
सोनू सूद ने अपनी नई फिल्म 'अनिमल' के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म में दिखाया गया वायलेंस असल में साइबर क्राइम और आम जनता की कहानी पर आधारित है. फिल्म में रियल इंसिडेंट्स को दिखाया गया है. सोनू ने कहा कि फिल्म में एक्शन सीन्स को बहुत रियलिस्टिक तरीके से फिल्माया गया है. उन्होंने बताया कि 3.5 मिनट का एक्शन सीन बिना किसी कट के शूट किया गया है. सोनू ने यह भी कहा कि फिल्म फैमिली ऑडियंस भी देख सकती है क्योंकि इसमें एक अच्छा मैसेज है.