![Skin Care: इन 5 गलतियों के कारण बंद हो जाते हैं चेहरे के स्किन पोर्स, दिखने लगी हैं झुर्रियां](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/10/04/1352200-skin-care-zee-hindustan.png)
Skin Care: इन 5 गलतियों के कारण बंद हो जाते हैं चेहरे के स्किन पोर्स, दिखने लगी हैं झुर्रियां
Zee News
Skin Care Tips: हमारी त्वचा की सतह पर छोटे-छोटे छिद्र दिखाई देते हैं. इन्हें रोम छिद्र यानी स्किन पोर्स कहते हैं. इनमें बालों के रोम और फैटी ग्लैंड्स होती हैं. फैटी ग्लैंड्स पोर्स को सीबम प्रदान करते हैं जो स्किन में ऑयल प्रड्यूस करता है और आपकी त्वचा स्वस्थ रखने में मदद करता है. लेकिन, कई बार ये स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं.
नई दिल्ली: हमारी त्वचा की सतह पर छोटे-छोटे छिद्र दिखाई देते हैं. इन्हें रोम छिद्र यानी स्किन पोर्स कहते हैं. इनमें बालों के रोम और फैटी ग्लैंड्स होती हैं. फैटी ग्लैंड्स पोर्स को सीबम प्रदान करते हैं जो स्किन में ऑयल प्रड्यूस करता है और आपकी त्वचा स्वस्थ रखने में मदद करता है. लेकिन, कई बार ये स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं. जिससे त्वचा में ऑक्सीन और पोषक तत्व भी नहीं पहुंच पाते हैं. आमतौर पर गंदगी, पसीना, मृत त्वचा कोशिकाएं और मेकअप के कारण ये ब्लॉक हो सकते हैं.
इन कारणों से बंद हो जाते हैं स्किन पोर्स (त्वचा के छिद्र)-