
Singer KK Death: नहीं रहे बॉलीवुड सिंगर केके, लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ी तबीयत
AajTak
बॉलीवुड के मशहूर बैंकग्राउंड सिंगर कृष्णकुमार कुनाथ, जिन्हें केके के नाम से जाना जाता है, का मंगलवार शाम को निधन हो गया. बॉलीवुड के सबसे बहुमुखी (versatile ) गायकों में से एक 53 वर्षीय केके एक संगीत कार्यक्रम (Music Concert) के लिए कोलकाता में थे. कार्यक्रम के बाद सिंगर गिर गए और उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, उन्हें रात करीब 10 बजे कोलकाता के सीएमआरआई अस्पताल में "मृत लाया गया". केके ने इससे पहले आज कोलकाता के नजरूल मंच में अपने संगीत कार्यक्रम की तस्वीरें पोस्ट की थीं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.