
Sidhu Moosewala last rites: सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार: पिता ने उतारी पगड़ी, तस्वीर देख आ जाएंगे आंखों में आंसू
AajTak
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत सभी के लिए बेहद ही शॉकिंग रही. 28 साल के बेटे को अलविदा कहते हुए दोनों ही माता-पिता का बुरा हाल रहा. दोनों ही इस समय सदमे में हैं .
पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सोमवार (30 मई) रात पोस्टमार्टम हुआ और मंगलवार (31 मई) दोपहर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान का एक बेहद ही इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां दिवंगत सिंगर के पिता अपनी पगड़ी उतारकर सभी लोगों के सामने रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं. वहीं, मां बेटे को पगड़ी पहनाने के लिए उनके बाल बनाती नजर आ रही हैं.
इमोशनल हो वीडियो पंजीब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत सभी के लिए बेहद ही शॉकिंग रही. 28 साल के बेटे को अलविदा कहते हुए दोनों ही माता-पिता का बुरा हाल रहा. दोनों ही इस समय सदमे में हैं और संभाले नहीं संभल रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला की मौत से उनके करीबियों और फैन्स को झटका लगा है. पूरी बॉलीवुड-पंजाबी इंडस्ट्री उनके जाने का शोक मना रही है. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि आखिर सिद्धू मूसेवाला अब इस दुनिया का हिस्सा नहीं रहे.
अंतिम संस्कार के पहले पिता ने बेटे का माथा आखिरी बार चूमा
सिद्धू मूसेवाला के जाने से मां पिता पर क्या बीती है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. आखिरी विदाई से पहले भी मूसेवाला के पिता बेटे का माथा चूमते, उसकी मूंछों को ताव देते नजर आए. मां बेटे को निहारती रही. किसे पता था, बुढ़ापे में मां जिस बेटे के सिर सेहरा सजा देखना चाहती थी. उसे अपनी आंखों के सामने कफन में लिपटा हुआ देखेगी.
जिस शान के साथ मसेवाला ने जिंदगी के 28 बरस देखे. उसी शान से पूरे पिंड ने उन्हें विदाई दी. पूरा गांव अपने बेटे को अलविदा कहने पहुंचा. सिद्धू को लाल रंग की पगड़ी बांधकर दूल्हे की तरह सजाया गया.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.