
Sidharth Shukla Death: 'तुम्हारी लाश बस तस्वीर लेने का एक और मौका है', दुखी Anushka Sharma ने शेयर की दर्दभरी लाइनें
Zee News
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत के बाद उनके फैंस और परिवार खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं. एक्टर की अंतिम यात्रा पर कई वीडियोज ऐसे वायरल हुए जिसे देख लोगों की आंखें नम हो गईं. लेकिन मीडिया की कवरेज से कई सितारे बहुत दुखी हैं.
नई दिल्ली: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. एक्टर की अंतिम यात्रा के दौरान कई वीडियोज सामने आए, जो लोगों की आंखों में खूब आंसू लेकर आए. लेकिन मीडिया की इस कवरेज से कई सितारों को परेशानी हुई है और उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दरअसल, एक्टर के अंतिम संस्कार के दौरान ओशिवारा में श्मशान घाट में इतनी भीड़ थी कि पुलिस की कड़ाई के बावजूद दिवंगत अभिनेता (Sidharth Shukla Funeral) के परिजन और दोस्तों को श्मशान घाट में दाखिल होने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कारण था, भारी मात्रा में फोटोग्राफर का वहां मौजूद होना.More Related News