![Sidharth Shukla के निधन के बाद Shehnaaz Gill का वीडियो वायरल, देखने के बाद नहीं रुकेंगे आंसू](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/22/928346-sidharth-shukla-shehnaaz-gill.jpg)
Sidharth Shukla के निधन के बाद Shehnaaz Gill का वीडियो वायरल, देखने के बाद नहीं रुकेंगे आंसू
Zee News
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद शहनाज गिल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ के चाहने वाले वीडियो देखने के बाद बहुत इमोशनल हो रहे हैं.
नई दिल्ली: टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को गुजरे हुए आज 20 दिन बीत गए हैं. उन्होंने 2 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla Death) के निधन से न सिर्फ उनके करीबी और उनके चाहने वाले परेशान हैं, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री हैरान है. एक्टर के असामयिक निधन की वजह से बहुत से लोग टूट गए हैं. उनके दोस्त और चाहने वाले लगातार उनके और उनके परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं. इस बीच शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का है, जिसमें वो गाना गा रही हैं. शहनाज का ये वीडियो एक पुराने लाइव का है. 'रोई ना जे याद मेरी...' गाने के बोल हैं. इस पंजाबी गाने के बोल सुन लोग इमोशनल हो रहे हैं और शहनाज के जल्द ठीक होने और गम से उबरने की दुआ कर रहे हैं. शहनाज गिल का ये वीडियो बार-बार देखा जा रहा है. सिद्धार्थ ने ये गाना कई बार गाया है. इस लाइव वीडियो से पहले भी वो अपनी एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान भी ये गाना गा चुकी हैं. शहनाज को ये गाना काफी पसंद था. ये गाना ऑरिजनली शिद्दत एलबम का है, जिसे मशहूर सिंगर निंजा ने गाया है.