
Sidharth-Kiara Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की शादी के बाद आई मीम्स की बहार, करण जौहर को किया गया ट्रोल!
Zee News
Sidharth Kiara Wedding Memes: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के बाद दोनों को लेकर मीम्स मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं. करण जौहर की भी जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है. आप भी देखिए ये मजेदार मीम्स.
नई दिल्ली: 'शेरशाह' से पर्दे पर दिखाई दी सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी ने कल 7 फरवरी को जैसलमेर के सुर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए. दोनों की बेहद प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. जहां दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए दिखाई दे रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर दोनों की शादी को लेकर भी मीम्स ट्रेंड कर रहे हैं लेकिन ट्रोल करण जौहर को किया जा रहा है. All student's are adult now. Karan Johar must be feeling like SRK of Mohabbatein. All his students got married. Finally! "ab inki permanent booking hogyi hai"
— Prayag (@theprayagtiwari) — Shamsia Saima Mumu (@_muumuuu_) MR. AND MRS. MALHOTRA Y'ALL