
Siddharth Shukla के साथ स्पॉट हईं Monalisa, फैन ने कहा- रियल मर्द से मुलाकात हो गई
Zee News
मोनालिसा (Monalisa) अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के साथ नजर आईं. इन दोनों को साथ देख फैंस भी खुश हो गए और कमेंट करने लगे.
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा की सपुरस्टार मोनालिसा (Monalisa) आए दिन अपने सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती ही रहती हैं. मोनालिसा (Monalisa) हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आईं, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. मोनालिसा (Monalisa) ने सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) संग तस्वीर कर कैप्शन में लिखा, हैंडसम मुंडे के साथ. फोटो में सिद्धार्थ काफी कूल लुक में दिख रहे हैं. उन्होंने अपना एक हाथ मोनालिसा की कमर में और एक जेब में डाला हुआ है. मोनालिसा (Monalisa) की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. सिद्धार्थ ने ब्लैक टी-शर्ट पर शिमरी ब्लेजर डाला हुआ है. वहीं मोनालिसा ने लाल टी-शर्ट को ब्लैक स्कर्ट के साथ कैरी किया है. फैंस को दोनों की ये तस्वीरें खूब भा रही हैं. एक फैन ने तो यह भी कह दिया कि मोनालिसा की मुलाकात असली मर्द से हुई है.More Related News