
Shyam Dehati को याद कर फफककर रो पड़े KhesariLal, बोले- 'मेरे भाई को बचा नहीं पाया'
Zee News
भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Film) और सिंगल गानों के चर्चित गीतकार श्याम देहाती (Shyam dehati) के निधन के बाद से खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) गहरे सदमे में हैं. उन्होंने बताया कि वह 48 घंटों से सोए नहीं और एक भी पल के लिए वह श्याम को भुला नहीं पा रहे.
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Film) और सिंगल गानों के चर्चित गीतकार श्याम देहाती (Shyam dehati) के निधन की खबर ने सभी को सदमा पहुंचाया है. सोमवार को कोरोना संक्रमित होने के बाद से उनका गोरखपुर में निधन हुआ था. उनकी उम्र महज 33 साल थी. उनके निधन के बाद से भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) काफी सदमे में हैं. एक फेसबुक वीडियो में वह फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने दोस्त श्याम देहाती (Shyam dehati) को याद करके फफककर रोते हुए नजर आए. अपने इस करीबी को खोने के बाद वह फेसबुक पर लाइव आकर फैंस से दुख जाहिर करते नजर आ रहे हैं.More Related News