
Shweta Tiwari के बेटे ने किया Salman Khan का 'सीटी मार' स्टेप, फैंस के लिए हंसी रोकना मुश्किल
Zee News
श्वेता तिवारी जल्द ही रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में नजर आएंगी. एक्ट्रेस अपने बेटे के चलते कई बार सुर्खियों में बनी रहती हैं.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ ताजा तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनका बेटा रेयांश, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे' (Radhe) के गाने 'सीटी मार' (Seeti Maar) वाला स्टेप करता नजर आ रहा है. सलमान खान (Salman Khan) और दिशा पाटनी (Disha Patani) की फिल्म 'राधे' (Radhe) का गाने 'सीटी मार' (Seeti Maar) में सलमान खान (Salman Khan) ने टीशर्ट को सिर में फंसा कर डांस किया था. रेयांश ने किया 'सीटी मार' डांस ये डांस स्टेप खूब पॉपुलर हुआ था और अब श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपने बेटे की ये तस्वीर शेयर की है जिसमें वह भी टीशर्ट को सिर में फंसाए नजर आ रहा है. दरअसल श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपनी दोस्त अनुराधा सरीन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ये तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें उनका बेटा रेयांश (Reyansh) भी नजर आया है. श्वेता ने खुद कैप्शन में रेयांश के सीटी मार स्टेप करने की बात लिखी है.More Related News