
Shravan Rathod की डेड बॉडी देने से हॉस्पिटल ने किया इनकार, 10 लाख का बिल चुकाने के लिए बना रहे दवाब!
Zee News
मशहूर संगीतकार श्रवण राठौड़ की डेड बॉडी देने से मुंबई के रहेजा हॉस्पिटल ने इनकार कर दिया है, और उनके परिजनों पर अस्पताल का 10 लाख रुपये का बिल जमा करने के लिए दवाब बनाया जा रहा है.
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार श्रवण कुमार राठौड़ (Shravan Kumar Rathod) की डेड बॉडी देने से मुंबई (Mumbai) के रहेजा हॉस्पिटल (Raheja Hospital) ने मना कर दिया है. जब इस फैसले की वजह के बारे में अस्पताल प्रशासन से पूछा गया तो उन्होंने चौंका देने वाला जवाब दिया. Music Composer Sharavan Rathod deadbody is kept on hold for around ₹10 lakh Bill. S L Raheja hospital asked family to pay ₹10 lakh Bill in advance despite having Insurance Policy. Shravan rothod is covered under Religare insurance. केआरके बॉक्स ऑफिस इंडिया ने अपने ट्वीट में ये दावा किया कि हॉस्पिटल ने 10 लाख रुपये का बिल जमा न करने के चलते श्रवण कुमार राठौड़ की डेड बॉडी उनके परिजनों को देने से इनकार किया है. ये बात भी सामने आ रही है कि राठौड़ ने नाम एक हेल्थ पॉलिसी है, इसके तहत पूरा बिल इंश्योरेस कंपनी जमा करेगी. लेकिन हॉस्पिटल प्रशास ने एडवांस में बिल जमा करने की जिद पकड़ रखी है. हालांकि अभी तक श्रवण कुमार राठौड़ के परिवार का इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है.More Related News