Shoaib Bashir, IND vs ENG Series: भारत आ रहे पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर शोएब बशीर... वीजा के कारण UAE में रुके, जानिए मामला
AajTak
पाकिस्तानी मूल के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को भारत दौरे पर आना है, लेकिन उनके सामने एक मुश्किल खड़ी हो गई है. वीजा में कुछ गड़बड़ होने के कारण बशीर को UAE में ही रुकना पड़ गया है. बता दें कि समरसेट में जन्में बशीर को इंग्लैंड टीम में चुना गया है. उन्हें भारत दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है...
Shoaib Bashir, IND vs ENG Series: भारतीय क्रिकेट टीम को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसका पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम रविवार को ही भारत पहुंच गई है. मगर इसी बीच मेहमान इंग्लिश टीम को एक तगड़ा झटका लगा है.
दरअसल, इंग्लैंड टीम में पाकिस्तानी मूल के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को भी चुना गया है. 20 साल के बशीर अनकैप्ड प्लेयर हैं. उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. बशीर भी इंग्लैंड टीम के साथ भारत आ रहे थे.
सीरीज का पहला टेस्ट खेल सकते हैं बशीर
मगर वीजा में कुछ गड़बड़ होने के कारण उन्हें UAE में ही रुकना पड़ गया है. बता दें कि बशीर का जन्म इंग्लैंड के ही समरसेट में हुआ था. मगर उनके माता-पिता पाकिस्तानी मूल के हैं. बशीर को लेकर इंग्लैंड टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा है कि वह एक दिन बाद ही टीम को जॉइन कर लेंगे.
मैक्कुलम ने कहा, 'उम्मीद है कि बशीर हमें कल जॉइन कर लेंगे. उनके वीजा में कुछ गड़बड़ थी. हमें भरोसा है कि BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) और भारत सरकार इस मामले में कुछ समाधान जरूर निकालेंगे. हमें उम्मीद है कि जल्द ही खबर आएगी कि वीजा मंजूर कर लिया गया है. साथ ही हम बशीर को पहले मैच में भी देख सकते हैं.'
25 जनवरी से खेला जाएगा पहला टेस्ट
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.