
Shilpa Shinde Birthday: एक्ट्रेस ने ऐन मौके पर तोड़ दी थी शादी, 44 की उम्र में भी हैं सिंगल
Zee News
शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde Birthday) आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर हम आपको एक्ट्रेस के उस पहलू से रूबरू करवाएंगे, जिसके बारे में आप शायद ना जानते हों. 44 की उम्र में भी सिंगल शिल्पा 12 साल पहले शादी के बंधन में बंधने जा रही थीं. शादी के कार्ड तक छप चुके थे, फिर ऐन मौके पर एक्ट्रेस ने शादी तोड़ दी.
नई दिल्ली: टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde Birthday) का आज जन्मदिन है. एक्ट्रेस आज 44 साल की हो गई हैं. अपने करियर में एक्ट्रेस ने कई तरह के रोल निभाए लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सफलता 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai!) में अहम किरदार निभाने के बाद मिली. सीरियरल में अंगूरी भाभी बन लोगों को मनोरंजन करने वाली शिल्पा आज भी सिंगल हैं. शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) आज भी भले ही सिंगल हों, लेकिन किसी वक्त में उनकी शादी होने वाली थी, वो भी सात फेरे लेने वाली थीं, लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने इस रिश्ते को तोड़ आगे बढ़ने का फैसला लिया. शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को अपने को-एक्टर रोमित राज से प्यार हो गया था. दोनों ने सीरियल मायका में एक-साथ काम किया था. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर इन्होंने हमेशा के लिए एक होने का फैसला लिया. शादी की जगह और तारीख तय कर ली गई. जगह थी गोवा और तारीख थी 29 नवंबर 2009. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो यह रिश्ता टूट गया. शादी की तारीख सामने आने के बावजूद दोनों की राहें जुदा हो गई.More Related News