
Shilpa Shetty Kundra ने लिखी इमोशनल पोस्ट, योग का हवाला देकर लोगों से की है ये अपील
Zee News
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि जो कुछ भी हो रहा है उसका खामियाजा फिल्म को नहीं भुगतना चाहिए. एक्ट्रेस ने लिखा कि वह योग की शिक्षाओं में यकीन रखती हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर लगे गंभीर आरोपों के बाद से उनका पूरा परिवार काफी दबाव में है. एक तरफ जहां शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) अपने टीवी शोज पर शूटिंग के लिए नहीं जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी गतिविधियों को काफी ज्यादा सीमित कर दिया है. हालांकि शुक्रवार रात उन्होंने एक पोस्ट करके अपने फैंस से एक खास अपील की. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने लिखी इमोशनल पोस्ट शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'हंगामा-2' (Hungama-2) का पोस्टर शेयर किया है और इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर लोगों से फिल्म को देखने की अपील की है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि जो कुछ भी हो रहा है उसका खामियाजा फिल्म को नहीं भुगतना चाहिए. एक्ट्रेस ने लिखा कि वह योग की शिक्षाओं में यकीन रखती हैं.More Related News