![Shilpa Shetty के बच्चों में है ऐसा प्यार, Video देख भर आएगा आपका दिल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/25/831874-shilpa-shetty.jpg)
Shilpa Shetty के बच्चों में है ऐसा प्यार, Video देख भर आएगा आपका दिल
Zee News
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने बच्चों का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों भाई-बहन का प्यार भरा बॉन्ड नजर आ रहा है.
नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अब शिल्पा ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा के दोनों प्यारे से बच्चे नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों के बीच का प्यार साफ नजर आ रहा है. शिल्पा का बेटा वीडियो में अपनी छोटी बहन का ख्याल रखते दिख रहा है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने सोमवार को नेशनल ब्रदर्स डे के मौके पर अपने बच्चों वियान और समीशा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. वीडियो में वियान नारियल पानी पी रहा है और समीशा उसमें से कुछ पाने की पूरी कोशिश कर रही है. वियान उसकी टांग खींचते हुए कहते है, 'हां मैडम, क्या चाहिए आपको ?' फिर एक सिप लेकर कहता है, 'नहीं, मैं तुम्हें नहीं जानता.' अंत में उसे अपनी पयारी छोटी बहन समीशा पर प्यार आ जाता है. वो बड़े प्यार से स्ट्रॉ में थोड़ा सा नारियल पानी निकाल कर अपनी बहन को अपने हाथ से पिलाता है. वीडियो रिकॉर्ढ कर रहीं शिल्पा पीछे से कहती हैं, 'शेयरिंग इज केयरिंग.'More Related News