
Shilpa Shetty और Varun Dhawan ऐसे कर रहे कोरोना वॉरियर्स की मदद, फैंस को दिया खास संदेश
Zee News
एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आए हैं और एक नई पहल की है. दोनों ने ही इंस्टाग्राम रील बनाकर अपने फैंस को संदेश दिया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री से लोग लगातार सामने आकर कोरोना काल में मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. कोरोना मरीजों से लेकर कोरोना वॉरियर्स की लोग मदद कर रहे हैं. एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. अब दोनों ने ही कोरोना वॉरियर्स की मदद करने के लिए अनोखा अंदाज अपनाया है. इसके साथ ही दोनों ने लोगों को संदेश भी दिया है कि वे कैसे आगे आकर कोरोना वॉरियर्स की मदद कर सकते हैं. इसके साथ ही वरुण धवन (Varun Dhawan) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इस मुश्किल वक्त में हार न मानने का भी संदेश दिया है. वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वरुण धवन डांस करते नजर आ रह हैं. बैकग्राउंड में 'हम सीना तान के लड़ लेंगे, हम हार नहीं मानेंगे...' गाना बज रहा है. वरुण ने इस गाने पर शानदार डांस तो किया ही साथ ही उन्होंने लोगों मास्क पहनने का संदेश भी दिया.More Related News