Shikhar Dhawan Asian Games 2023: शिखर धवन की टीम इंडिया में होगी वापसी, इस टूर्नामेंट में कर सकते हैं कप्तानी!
AajTak
स्टार क्रिकेटर शिखर धवन टीम इंडिया से फिलहाल बाहर चल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 37 साल के धवन एशियन गेम्स 2022 में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. ओडीआई वर्ल्ड कप के चलते बीसीसीआई एशियन गेम्स में अपनी बी टीम को चीन भेजेगा.
बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 37 वर्षीय धवन ने भारत के लिए अपना मुकाबला पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. धवन ने हालिया आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी जहां उनकी टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी.
अब शिखर धवन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिखर धवन एशियन गेम्स 2022 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की कप्तानी कर सकते हैं वहीं एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण को कोचिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है. एशियाई खेलों का आयोजन 2023 में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक चीन के हांग्जो में किया जाना है. 7 जुलाई को होने वाली बीसीसीआई शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान एशियन गेम्स को लेकर चर्चा की जाएगी.
बीसीसीआई महिला और पुरुष दोनों ही इवेंट में अपनी टीम भेजने पर सहमत हो चुका है. एशियाई खेलों की तारीखें ओडीआई वर्ल्ड कप (5 अक्टूबर-19 नवंबर) से टकरा रही हैं, जिसके चलते पुरुष इवेंट में दोयम दर्जे की भारतीय टीम चीन जाएगी. वहीं महिला वर्ग में फुल स्ट्रेंथ टीम को भेजा जाएगा. अगर ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल जैसे प्लेयर वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाते हैं तो उन्हें भी एशियन गेम्स के लिए मौका मिल सकता है.
रहाणे कैसे बने टेस्ट टीम के उपकप्तान, जडेजा-गिल भी तो हैं दावेदार... सौरव गांगुली BCCI के फैसले पर हैरान!
आपको बता दें कि बड़े टूर्नामेंट्स में धवन का बल्ला जमकर बोलता है. चैम्पियंस ट्रॉफी-2013 में शिखर ने 90.75 की औसत से 363 रन, एशिया कप-2014 में 48 की औसत से 192 रन, वर्ल्ड कप-2015 में 51.50 की औसत से 412 रन, चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 में 67.60 की औसत से 338 रन और एशिया कप में 68.40 की औसत से 342 रन बनाए थे.
शिखर धवन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड: टी20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक आईपीएल- 217 मैच, 6617 रन, 35.39 औसत, दो शतक और 50 अर्धशतक
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.