![Sherlyn Chopra ने Shahrukh Khan पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'उनकी पार्टी में लोग सफेद पाउडर ले रहे थे'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/05/938637-sherlyn-shahrukh.jpg)
Sherlyn Chopra ने Shahrukh Khan पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'उनकी पार्टी में लोग सफेद पाउडर ले रहे थे'
Zee News
पिछले दिनों राज कुंद्रा (Raj Kundra) मामले में सुर्खियां बटोरने वाली शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) एक बार फिर खबरों में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसे देख लोग दंग रह गए.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों एनसीबी की गिरफ्त में हैं. आर्यन खान (Aryan Khan) को एक रेव पार्टी से गिरफ्तार किया गया है. आर्यन (Aryan Khan) पर ड्रग्स खरीदने और बेचने जैसे आरोप लगे हैं और उनके फोन से विवादित चैट भी मिली हैं. इस खबर के सामने आने के बाद मॉडल-एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने एक पुराने इंटरव्यू का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो आईपीएल की केकेआर टीम की पार्टी का जिक्र करती नजर आ रही हैं. शाहरुख़ की KKR वाली पार्टी के बारे में, मैं ने ये इंटरव्यू पिछले साल दिया था..
अपने वीडियो में शर्लिन (Sherlyn Chopra) ये बता रही हैं कि 'बॉलीवुड या आईपीएल की कोई भी बड़ी पार्टी बिना नशीले पदार्थों के नहीं होती हैं क्योंकि लोगों का ये मानना है कि जब तक हाई डोज की नशीली चीजों का सेवन नहीं करेंगे तब तक पार्टी में रोमांच नहीं होता और आपको 'किक' नहीं मिलती है.' शर्लिन चोपड़ा खुले आम अपने इंटरव्यू में शाहरुख खान का नाम ले रही हैं, आपको बता दें कि केकेआर टीम के सह मालिक शाहरुख खान ही हैं. शर्लिन चोपड़ा अपने वीडियो में कह रही हैं कि उन्होंने केकेआर की पार्टी में सितारों की बीवीयों को'सफेद पाउडर' का सेवन करते देखा है. — Sherlyn Chopra (@SherlynChopra)