
Shenaz Treasury Prosopagnosia: मुश्किल दौर से गुजर रहीं शाहिद कपूर के साथ डेब्यू करने वाली ये एक्ट्रेस, हुई गंभीर बीमारी
AajTak
शहनाज ट्रेजरीवाला का लुक पहले से काफी बदल गया है. एक्ट्रेस की हाल ही में कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसके बाद सब इस क्यूट एक्ट्रेस को याद कर रहे थे. शहनाज ने शाहिद कपूर, अमृता राव के साथ फिल्म इश्क विश्क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
90s में आई यूथ रोमांटिक मूवी इश्क विश्क से शाहिद कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवाला, तो आपको याद ही होंगी. शहनाज की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया था. हालांकि, उसके बाद एक्ट्रेस ज्यादा फिल्मों में तो नजर नहीं आईं, लेकिन हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जो एक्ट्रेस ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें प्रोसोपेग्नोसिया (Prosopagnosia) नाम की बीमारी है.
गंभीर बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस शहनाज ने बताया कि उन्हें प्रोसोपेग्नोसिया डायग्नोस किया गया है, इस बीमारी की जानकारी उन्हें भी अभी ही मिली है. शहनाज ने कहा कि - 'मैं हमेशा से शर्मिंदगी महसूस करती थी कि मैं लोगों के चेहरे पहचान नहीं पाती हूं. मुझे सिर्फ आवाजें पहचान में आती थी.' एक दूसरी स्टोरी अपडेट में शहनाज ने लिखा कि- 'हां ये मैं हूं, मुझे एक मिनट लग जाते हैं समझने में कि सामने कौन है. कभी-कभी ये कोई क्लोज फ्रेंड भी होते हैं, जिन्हें मैंने कुछ समय से देखा नहीं होता है.'
शहनाज ने बयां किया दर्द
अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए शहनाज ने कहा कि 'मुझे पहचानने में दिक्कत होती है. मैं पहचान नहीं बता सकती अगर मेरे सामने दो एक जैसे कद-काठी के शख्स खड़े हों. अगर उनकी आंखे, बाल या बॉडी टाइप सेम हो, तो मुझे समझने में वक्त लगता है.' शहनाज ने कहा 'मुझे लगता था मैं बेवकूफ हूं, लेकिन नहीं मैं बीमार हूं. मैं अपनी पूरी जिंदगी ये सोचती रही कि मैं क्यों लोगों को पहचान नहीं पाती हूं, अब जाकर पता चला है कि ये सब इस डिसऑर्डर की वजह से हुआ है.' शहनाज ने लोगों से अपील की कि 'प्लीज, मुझे समझे, मैं अनजान नहीं बनती थी, ये सब एक कारण से था. मैं हमेशा से शर्मिंदगी महसूस करती थी कि क्यों मैं लोगों की पहचान को मिक्स कर देती हूं. बाहरी ही नहीं करीबियों के साथ भी मुझसे कई बार ऐसा हो चुका है. ये एक असली दिमागी तकलीफ है. कृप्या दयालू रहें और समझें.'
Deepika Padukone के इंतजार में Ranveer Singh, फोटो पोस्ट कर कहा- मेरी पत्नी का...
फिल्मों से गायब शहनाज

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.