
Shehnaaz Gill Dance: 'पंजाब की कैटरीना' का नहीं बदला अंदाज, एक बार फिर स्टेज पर किया 'गिद्दा'
Zee News
Shehnaaz Gill के फैंस को जरूर याद होगा 'बिग बॉस 13' का पहला दिन जब शहनाज गिल ने सलमान खान को गिद्दा करने पर मजबूर कर दिया था. बता दें कि एक बार फिर शहनाज गिल ने सबको उनके साथ थिरकने पर मजबूर कर दिया है.
Shehnaaz Gill Viral Video: हाल ही में दिल्लीवालों की दिल्ली में इंडियन डिजाइनर शो के चौथे सीजन का आगाज हुआ. इस कमाल के सीजन में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को केन फर्न्स के लिए शो स्टॉपर बनने का मौका मिला. फिर क्या एख बार फिर वेस्टर्न गाउन में रैंप पर हुस्न की बिजलियां गिराते हुए शहनाज गिल पहुंचीं. Ramp walk pe gidda Ye sirf Shehnaaz hee kar sakti hai
IDS SHOWSTOPPER SHEHNAAZ l
More Related News