
Shehnaaz Gill के फोन वॉलपेपर पर लगी है Sidharth Shukla की फोटो, फैंस हुए इमोशनल
AajTak
शहनाज और सिद्धार्थ की बॉन्डिंग शानदार थी और दोनों के चाहने वालों की कमी नहीं थी. शहनाज के लिए सिद्धार्थ को भुला पाना इतना भी आसान नहीं है. हाल ही में फैन्स ने शहनाज के फोन का वॉलपेपर नोटिस किया. इस फोटो में सिद्धार्थ शुक्ला ने उनका हाथ थामा हुआ था.
वक्त का कोई भरोसा नहीं है. कौन कब चला जाए क्या पता. अब टीवी के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को ही देख लीजिए. 39 साल की उम्र में जब एक्टर की हार्टअटैक से डेथ हुई तो किसी को भी इस बात पर भरोसा नहीं हुआ. फैंस का दिल टूट गया. सबसे ज्यादा दुख इस खबर से अगर किसी को हुआ तो वो थीं एक्ट्रेस शहनाज गिल. शहनाज (Shehnaaz) और सिद्धार्थ की बॉन्डिंग शानदार थी और दोनों के चाहने वालों की कमी नहीं थी. शहनाज के लिए सिद्धार्थ को भुला पाना इतना भी आसान नहीं है. हाल ही में फैंस ने शहनाज के फोन का वॉलपेपर नोटिस किया. इस फोटो में सिद्धार्थ ने उनका हाथ तामा हुआ था.
सिडनाज का साथ है अमर
सिद्धार्थ और शहनाज की क्यूट बॉन्डिंग को फैंस प्यार से सिडनाज के नाम से जानते हैं. सिडनाज नाम से कई सारे सोशल मीडिया फैन पेज हैं. ऐसे ही एक फैन पेज ने शहनाज के फोन के वॉलपेपर की फोटो शेयर की है. इसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. फोटो देख फैंस का दिल पिघल गया है. फोटो के साथ कोलाज में शहनाज और सिद्धार्थ की एक दूसरी फोटो भी है जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं.
फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- दोनों ने हाथ थामा है. सिद्धार्थ का हाथ शहनाज के साथ है. जिस तरह से शहनाज ने सिद्धार्थ की यादों को अपने साथ रखा हुआ है वो बहुत-बहुत कीमती है. फैंस कपल की इस फोटो पर कमेंट कर रहे हैं. लोग हार्ट इमोजीस बना रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- वो हमेशा शाहनाज के साथ हैं. एक शख्स ने बताया- ये फोटो बिग बॉस ओटीटी (BiggBoss OTT) के दौरान की है. एक शख्स ने क्लिक पोजिशन का अंदाजा लगाते हुए कहा कि ये फोटो सिद्धार्थ ने खींची है. वहीं कुछ लोग हार्ट इमोजी के अलावा सैड इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.
Shehnaaz Gill talk about Sidharth Shukla death: सिद्धार्थ की मौत पर बोलीं शहनाज गिल- मेरा रास्ता भगवान ने बनाया है, तभी मैं उसे मिली

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.