'She is 19', एक्ट्रेस ने 19 साल में की सगाई, तो ट्विटर पर छाए ये Memes
AajTak
हाल ही में 'स्ट्रेंजर थिंग्स' की एक्टर मिली बॉबी ब्राउन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सगाई की खबर अपने फैंस के साथ साझा की है. मिली के पोस्ट पर कुछ लोगों ने खुशी जाहिर की तो कुछ ने हैरानी जताते हुए कहा कि 19 जैसी छोटी उम्र में कौन सगाई करता है.
नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' (Netflix Stranger Things) की एक्टर मिली बॉबी ब्राउन ने हाल में अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ ही वे चर्चाओं में आ गईं. दरअसल, मिली ने अपने ब्वायफ्रेंड जेक बोंगोवी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने एक साथ में सगाई की अंगूठी पहनी हुई है और कैप्शन में टेलर स्विफ्ट के गाना 'लवर' के लिरिक्स लिखे हुए हैं. कुल मिलाकर मिली ने अपने फैंस को अपनी सगाई की खबर सुना दी है.
अब इसको लेकर चर्चाएं इसलिए छिड़ी हैं क्योंकि मिली इस समय सिर्फ 19 साल की हैं. मिली के पोस्ट पर कुछ लोगों ने खुशी जाहिर की तो कुछ ने हैरानी जताते हुए कहा कि 19 जैसी छोटी उम्र में कौन सगाई करता है. इस साथ ही ट्विटर पर 'She is 19' भी तेजी से ट्रेंड करने लगा है और लोग इस हैशटैग के साथ खूब मीम शेयर कर रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- 19 की उम्र में इसकी सगाई हो गई, मैं बहुत पीछे रह गया यार. एक अन्य ने लिखा- 19 की उम्र में इसकी सगाई हो गई, मैं 19 की उम्र में रात दो बजे कपड़े धो रही हूं.
इसके अलावा @gharkakabutar नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा- ये 19 की उम्र में सगाई कर रही है और मुझे 25 की उम्र में भी कॉफी पीने के लिए अपनी मां के आगे रोना पड़ रहा है. मिली की ये तस्वीर सामने आने के बाद अब लोग उनकी और उनके ब्वायफ्रेंड की शादी के बारे मेंं सवाल करने लगे हैं.
@ayusharyan09 ने मजाकिया अंदाज में लिखा- ये 19 की उम्र में सगाई कर रही है और मैं सोच रहा हूं कि इतनी सी चटनी में समोसा कैसे खाऊं? @sri_ashutosh08 ने लिखा- ये 19 की उम्र में सगाई कर रही है, ये दुख काहे खतम नहीं होता रे.
बता दें कि जून 2021 में एक साथ एक सेल्फी पोस्ट करने के बाद से पहली बार मिली और जेक की डेटिंग की खबरें आई थीं. कुछ महीने बाद, उन्होंने एक पोस्ट के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल करार दिया, जिसमें उन्हें लंदन आई पर किस करते हुए देखा गया था.
लिवर जिसे हिंदी में यकृत कहते हैं, मानव शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो मेटाबॉलिज्म, इम्युनिटी, डाइजेशन, टॉक्सिन्स को बाहर निकालने, विटामिन का स्टोरेज समेत कई बॉडी फंक्शन्स में अहम किरदार अदा करता है. लिवर का स्वस्थ रहना ओवरऑल हेल्थ के लिए जरूरी है. इसके अनहेल्दी होने से लिवर की बीमारी और मेटाबॉलिक संबंधी विकार हो सकते हैं. इसलिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए लिवर को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है.
अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादी संगठन ISIS के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने यह एयरस्ट्राइक की, जिसमें कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर यह जानकारी शेयर की. ट्रंप ने कहा अमेरिका ISIS के आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस होटल का नाम है बुर्ज अल अरब. दुबई के जुमेराह बीच पर स्थित है. चारों तरफ नीले, साफ समुद्री पानी से घिरा हुआ है. यह होटल एक कृत्रिम द्वीप पर बना है.इसकी नींव समुद्र के अंदर 148 फीट (लगभग 45 मीटर) तक जाती है.इसकी शानदार लोकेशन और अनोखा डिजाइन इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत और आइकॉनिक होटलों में शामिल करता है.
Surya Rajyog: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य को व्यक्ति की आत्मा माना जाता है. जब सूर्य कुंडली में मजबूत होता है तो व्यक्ति का स्वयं पर आत्मविश्वास बढ़ता है. इसके साथ उस व्यक्ति को राज योग की प्राप्ति होती है. वहीं, कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार के समस्याएं आ जाती हैं.
बढ़ती उम्र को कम करना हर किसी की ख्वाहिश होती है. डिप्रेशन और डिमेंशिया आज की लाइफस्टाइल में सेहत के नए खतरे हैं और Precision Medicine एक नई उम्मीद है. इन तमाम अहम मुद्दों पर आजतक संवाददाता स्नेहा मोरदानी ने लंदन के नामी डाक्टर क्षितिज कपूर से बात की, जो किंग्स कॉलेज लंदन के प्रिंसिपल और प्रेसिडेंट हैं. देखें वीडियो.