Shark Tank New Judge: 20 बार असफलता...फिर भी नहीं मानी हार, खड़ी कर दी 500 करोड़ की कंपनी, अब बने शार्क टैंक जज
AajTak
शार्क टैंक इंडिया शो में एक और जज की एंट्री हुई है. जिनका नाम विकास डी नाहर (Vikas D Nahar) है. नाहर हैपिलो (Happilo) के CEO और को-फाउंडर (co-founder) हैं. यह कंपनी पौष्टिक स्नैक्स खासकर ड्राई फ्रूट (Dry Fruit) कारोबार से जुड़ी है.
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) का दूसरा सीजन चल रहा है. इस शो का जो फॉर्मेट है, उस वजह से इसकी पॉपुलिरिटी काफी है. देशभर के एंटरप्रेन्योर अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए इस मंच पर पहुंचते हैं और शार्क जज से निवेश की अपील करते हैं.
शार्क टैंक इंडिया के सभी जज वैसे तो पहले से ही अपनी उपलब्धियों की वजह से चर्चा में थे. लेकिन जब से वो शार्क टैंक से जुड़े लोगों में उनको करीब से जानने की ललक बढ़ गई है. शॉर्क टैंक के पहले सीजन के मुकाबले दूसरे सीजन में थोड़ा बदलाव देखने को मिला. पहले सीजन में पॉपुलर रहे अशनीर ग्रोवर को दूसरे सीजन में जगह नहीं मिल पाई.
शार्क टैंक में नए जज की एंट्री
दरअसल, यह बिजनेस रियलिटी शो ने कई एंटरप्रेन्योर की किस्मत बदल चुका है, लोग नए-नए बिजनेस आइडिया लेकर इस मंच पर पहुंचते हैं. इस बीच अब इस शो में एक और जज की एंट्री हुई है. जिनका नाम विकास डी नाहर (Vikas D Nahar) है. नाहर हैपिलो (Happilo) के CEO और को-फाउंडर (co-founder) हैं. यह कंपनी पौष्टिक स्नैक्स खासकर ड्राई फ्रूट (Dry Fruit) कारोबार से जुड़ी है.
हेपिलो के को-फाउंडर विकास डी नाहर जल्द ही शार्क टैंक इंडिया में जज की भूमिका में नजर आने वाले हैं. विकास डी नाहर ने भी अपनी कंपनी की शुरुआत शून्य से की थी. इस शो में जुड़ने पहले विकास डी नाहर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो अपने बारे में बता रहे हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.